चौथे दिन भी वन विभाग की टीमों के हाथ नहीं लगा गुलदार का शावक

चौथे दिन भी वन विभाग की टीमों के हाथ नहीं लगा गुलदार का शावक
  • गांव बुड्ढाखेड़ा के जंगल में गुलदार के शावक की तलाश करती वन विभाग की टीम।

सहारनपुर [24CN] । थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत गांव बुड्ढाखेड़ा के जंगल में गायब हुआ गुलदार का शावक चौथे दिन भी वनकर्मियों के हत्थे चढ़ सका। शावक को पकडऩे के लिए छह रेंजरों की अगुवाई में तीन पिंजरे लगाकर 40 से भी अधिक टीमें जुटी हुई हैं। जबकि डीएफओ रणविजय सिंह व एसडीओ शिवालिक सविता सेन भी मौके पर रहकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत गांव बुड्ढाखेड़ा पुंडीर में चार दिन पूर्व मादा गुलदार व दो शावकों के देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने एक शावक को लाठी-डंडों से पीटकर मार दिया था। इसके बाद हरकत में आई वन विभाग की टीमों ने पिंजरे लगाकर मंगलवार की रात मादा गुलदार को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली। जबकि एक शावक वन विभाग की टीम के हत्थे नही ंचढ़ पाया था। पकड़ी गई मादा गुलदार को सामाजिक वानिकी प्रभाग के कैलाशपुर स्थित वन रेंज कार्य परिसर में पिंजरे में बंद करके रखा गया है। शावकों के बिछुडऩे के कारण मादा गुलदार हिंसक बनी हुई है।

उधर जंगल में गुम हुए शावक की तलाश के लिए छह रेंजरों हरज्ञान सिंह नकुड़, मनोज बलोदी शिवालिक, कुलदीप सिंह मुजफ्फरनगर, सिंहराज सिंह मोरना, उमेश शर्मा सहारनपुर की अगुवाई में लगातार खेतों में जाल लगाकर तलाश में जुटी है। मौके पर डीएफओ रणविजय सिंह व सविता सेन भी मॉनिटरिंग कर रही है। डीएफओ रणविजय सिंह ने बताया कि शावक को पकडऩे के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। खेतों में शावक के पंजों के निशान देखे गए हैं। आसपास के ग्रामीणों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि शावक के दिखाई देने पर उसे कोई भी नुकसान न पहुंचाए। इस मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वन रक्षक की ओर से एक नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।