श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, किया जलाभिषेक

- सहारनपुर में श्रावण के पहले सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करते श्रद्धालु।
सहारनपुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था व श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनपद के विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर श्रद्धालुओं द्वारा विधिविधान से भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक कर अपनी व अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। गौरतलब है कि श्रावाण मास को भगवान शिव की भक्ति का माह माना जाता है।
श्रावण मास में की गई शिव की भक्ति का पुण्य मिलने की मान्यता के चलते पूरा माह श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं। इसी कड़ी में एक ओर जहां अनेक श्रद्धालु नंगे पैर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर श्रावण की शिवचतुर्दशी को भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। वहीं अनेक श्रद्धालुओं द्वारा पूरे श्रावण मास का व्रत रखकर प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। आज श्रावण का पहला सोमवार होने के कारण शिवालयों में आस्था व श्रद्धा का संगम दिखाई पड़ा।
सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा लम्बी लाइनों में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। महानगर के प्रमुख शिवालयों में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, श्री शंखलेश्वर महादेव मंदिर, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर, श्री गणेश्वर महादेव मंदिर, श्री आशेश्वर महादेव मंदिर, श्री रामेश्वर मंदिर, शिवधाम स्थित शिव मंदिर, शिव विहार स्थित शिव मंदिर, आवास विकास स्थित हरि मंदिर, गिल कालोनी स्थित श्री नारायण मंदिर, खलासी लाईन स्थित श्री गोपाल मंदिर, मक्खन कालोनी स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा आस्था व श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी गई।
उधर गंगोह क्षेत्र में भी श्रावण के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक किया तथा बाबा भोलेनाथ को दूध, शहद, बेल पत्थर, भांग, धतुरा, गंगाजल आदि अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुड़छप्पर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा शिव भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। इसके अलावा बाईपास रोड पर प्राचीन शिव मंदिर, रामबाग स्थित शिव मंदिर, श्री महादेव कुटी पंचायती मंदिर, नवदुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया गया।