सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमडा सैलाब, किया जलाभिषेक
सहारनपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों ने बम-बम भोले के जयकारों के बीच महानगर के शिवालयों मंे जलाभिषेक किया और भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपनी व अपने परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना की।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को महानगर की प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से लगनी शुरू हो गयी थी। श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारों के बीच आस्था व श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके अलावा चकरौता रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं में श्रावण के प्रथम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए उत्साह दिखायी दिया। श्रद्धालु लम्बी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये और उन्होंने गंगा जल, बेल पत्र, फल, फूल चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इसके अलावा इसके अलावा शंकलापुरी स्थित शंकलेश्वर महादेव मंदिर, रानी बाजार स्थित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर एवं बेहट रोड प्रेमपुरी स्थित श्री पारेश्वर महादेव मंदिर, नवीन नगर स्थित शिव मंदिर, हकीकत नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर, चौक घंटाघर स्थित श्री हनुमान मंदिर, रेलवे कालोनी स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, बेहट रोड स्थित श्री गणेश्वर मंदिर, श्री आशेश्वर महादेव मंदिर, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर, खलासी लाइन स्थित गोपाल मंदिर, मक्खन कालोनी स्थित शिव मंदिर, गिल कालोनी स्थित नारायण मंदिर, आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर, शिव बिहार स्थित श्री शिव मंदिर, हाइवे स्थित श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने अटूट आस्था व विश्वास के साथ बम-बम भोले के जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
इसके अलावा गंगोह विकास खंड के गांव बरसी स्थित महाभारत कालीन ऐतिहासिक शिव मंदिर, देवबंद विकास खंड के मानकी स्थित श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर, रामपुर मनिहारान के सिद्धपीठ मंदिर श्रीठाकुर द्वारा, सरसावा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व आस्था के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
