प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा आयोजित – जिलाधिकारी

  • संबंधित अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करना करें सुनिश्चित – डॉ0 दिनेश चन्द्र

सहारनपुर [24CN]। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि जनपद में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जुलाई 2023 को तहसील रामपुर मनिहारान में उनकी अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 15 जुलाई को देवबन्द में, 05 अगस्त को नकुड़ में, 19 अगस्त को सहारनपुर में, 02 सितम्बर को बेहट में, 16 सितम्बर को रामपुर मनिहारान में, 07 अक्टूबर को देवबन्द में, 21 अक्टूबर को नकुड में, 04 नवम्बर को सहारनपुर में, 18 नवम्बर को बेहट में, 02 दिसम्बर को रामपुर मनिहारान में तथा 16 दिसम्बर को देवबन्द में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे