गोपाष्टमी महापर्व पर वन्देमातरम मिशन ने कराया गौसेवकों से गौरक्षा का संकल्प
 
						- सहारनपुर में गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
सहारनपुर। वन्देमातरम मिशनएक चिंगारी ट्रस्ट के संस्थापक विजयकांत चैहान के संचालन एवं स्वामी मंगलानंद जी महाराज के सानिध्य में गौपाष्टमी महापर्व का भव्य आयोजन प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौदेवी मंदिर में बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया गया। गौशाला नुमाइश कैंप, स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौदेवी मंदिर में प्रात:काल से ही भारी संख्या में भक्तों, माताओं-बहनों, युवाओं एवं बच्चों ने पहुँचकर गौमाता की पूजा-अर्चना, परिक्रमा और आरती कर भोग लगाया। इस अवसर पर पंडित उद्धव कौदंड द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें सभी गौभक्तों ने आहुतियाँ देकर गौरक्षा व गौसेवा का संकल्प लिया।
.स्वामी मंगलानंद महाराज ने गौपाष्टमी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गाय और गोविंद की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। यह वही दिन है जब भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गौचारण किया था। उन्होंने बताया कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है, अत: गौपूजन से सभी देवता प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन गाय का सुंदर श्रृंगार किया जाता है उन्हें नहलाकर, सींगों पर चुनरी बांधकर, पैरों में घुंघरू पहनाकर, हरे चारे और गुड़ का भोग लगाया जाता है। जिनके घर में गाय नहीं होती, वे गौशाला जाकर पूजा-अर्चना व दान करते हैं।
विजयकांत चैहान ने कहा कि गौसेवा करने वाले मनुष्य का जीवन धन-धान्य और खुशियों से भर जाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक रुपया और पहली रोटी गौमाता को समर्पित करनी चाहिए। कार्यक्रम में कैप्टन (सेवानिवृत्त) सतीश शर्मा, मेजर (सेवानिवृत्त) विजेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, महेश शर्मा, भारत भूषण, प्रवीण मोंगा, प्रदीप धमीजा, प्रदीप सूरी, विवेक प्रताप सिंह राय, वरुण प्रताप सिंह राय, योग चुघ, गगन गुम्बर, रिंकू वधवा, पूनम, आशा, रमा सेतिया, दीक्षा सेतिया, डॉ. विजय गांधी, जोनी गांधी सहित सैकड़ों गौसेवक परिवारों ने सहभागिता की और गौमाता की पूजा, आरती एवं परिक्रमा कर चारा खिलाया।

 
			 
			 
			 
			 
			