अरविंद केजरीवाल की हार पर संदीप दीक्षित बोले- मिलकर चुनाव लड़ते तो परिणाम और बुरे होते
दिल्ली में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। भाजपा ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है और सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इस चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली हैं। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर भाजपा ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया था। संदीप दीक्षित को भी इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि संदीप दीक्षित ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान दिया ह
संदीप दीक्षित बोले- हम मिलकर चुनाव लड़ते तो नतीजे और बुरे होते
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “दिल्ली की जनता ने किसी को नहीं हराया है, बल्कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाया है। अगर हम (आप और कांग्रेस) मिलकर चुनाव लड़ते तो नतीजे और भी बुरे होते। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को हटाने का मन बना लिया था। अगर 10 पार्टियां भी उनके साथ गठबंधन कर लेतीं तो भी वे हार जाते।” बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा ने 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
आप की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म
मतगणना से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी पर 16 उम्मीदवार को 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने और मंत्री बनाने के मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इसके लिए ACB दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेगी। सूत्रों के मुताबिक, ACB की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर यह कदम उठाया जा सकता है। अगर AAP की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया तो ACB दिल्ली पुलिस को लेटर लिखकर इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश करेगी। बीजेपी ने भी आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दी हुई है।