पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना के दिन शराब व मदाक पदार्थों की बिक्री की दुकानें बंद रहेंगी – जिला मजिस्ट्रेट

सहारनपुर [24CN] : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निकाय) श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत 15 अप्रैल मतदान और 02 मई मतगणता दिवस पर जनपद की सभी आबकारी एवं मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।
श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान लोक शांति बनाए रखने के लिए जनपद की सभी शराब की दुकानें बन्द रखा जाना तथा अन्य मादक वस्तुओं की बिक्री को प्रतिबन्धित किया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होने कहा कि मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घण्टा पूर्व से मतदान दिवस को मतदान समाप्त होने तक तथा मतगणना के दिनांक को मतगणना प्रारम्भ होने से मतगणना समाप्त होने तक सभी आबकारी की दुकानें बन्द किये जाने के आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।