प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एकजुट दिखे विरोधी! योगी-अखिलेश-मायावती ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक बताया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मौके पर प्रधामंत्री को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 75 साल के हो गये।
आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर नए भारत को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’’ उन्होंने कहा, राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने नए भारत को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके कार्यकाल को एक ‘परिवर्तनकारी काल’ बताया जिसने भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया। हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी के सबका साथ, सबका विकास के दृष्टिकोण ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है। प्रधानमंत्री के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए, हेमा मालिनी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने उनके लिए दो बार प्रचार किया था। उन्होंने आगे कहा, उन्होंने मेरी बेटी की शादी का निमंत्रण स्वीकार किया और उसमें शामिल हुए। उन्होंने यह भी याद किया कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह मीराबाई की 525वीं जयंती पर हुए समारोह के दौरान मथुरा में बृज राज उत्सव में उनके बैले प्रस्तुति कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित एक शिविर में रक्तदान किया। प्रधानमंत्री बुधवार को 75 साल के हो गये। उनके जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे रक्त की एक-एक बूंद देश को समर्पित है। हम प्रधानमंत्री के सेवा के संदेश का पालन करते हैं। ‘कथनी और करनी एक होनी चाहिए’-इस कहावत को मानते हुए मैंने शिविर में रक्तदान किया।’’
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बुधवार को बधाई दी। अर्लेकर ने मंगलवार रात ‘फेसबुक’ पर पोस्ट के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मोदी को बधाइयां दीं। राजभवन की पोस्ट में कहा गया, “राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन (17 सितंबर) पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा कामना की कि वह और कई वर्षों तक देश सेवा में समर्पित रहें।”
विजयन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकारों ने दो अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, स्वच्छता अभियानों, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों और बुद्धिजीवियों के समागम जैसे अनेक जनसंपर्क, कल्याण, विकास और जागरुकता कार्यक्रमों की योजना बनाई है।
