एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना किया समाप्त

एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना किया समाप्त
  • सहारनपुर में नागल में भाकियू के धरने में मौजूद किसान।

नागल। भारतीय किसान यूनियन तोमर के बैनर तले किसानों को चकमार्ग व जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मीरपुर मोहनपुर फाटक पर चल रहा धरना उपजिलाधिकारी देवबंद द्वारा सभी समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन देने पर समाप्त कर दिया गया।

गौरतलब है कि भाकियू तोमर के बैनर तले किसानों ने मीरपुर मोहनपुर फाटक पर किसानों को चकमार्ग व जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष चौ. वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। धरने के दौरान किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर पहुंचकर अपर मंडलायुक्त से मुलाकात कर जिला प्रशासन पर लिखित समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और न्याय न मिलने पर सहारनपुर में महापंचायत कर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी थी।

आज उपजिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक किसानों से चकमार्ग की जमीन अधिग्रहित नहीं होती तब तक किसान इसी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें तथा जमीन मिलने के बाद चकमार्ग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर चक नम्बर 369 का भी तीन गुणा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर मंडल अध्यक्ष चौ. वीरेंद्र सिंह ओहलान ने धरना समाप्त करने की मांग की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष चौ. सुदेश पाल, चौ. आशीष, आरिफ मलिक, बिजेंद्र, अभिषेक काम्बोज, मा. सत्यपाल, उस्मान मलिक, अंकित सैनी, शावेज चौधरी, अभिमन्यु भोला आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia