नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सोमवार का 100वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने पिछले साल नरसिम्हा राव की जयंती पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कही गई बातों को भी साझा किया है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी की 100वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। भारत राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को याद करता है। उन्हें अद्भुत ज्ञान और बुद्धि का वरदार प्राप्त था।