मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कैच द रैन अभियान सहित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का किया गया स्थलीय निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कैच द रैन अभियान सहित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का किया गया स्थलीय निरीक्षण
  • ग्राम पंचायत झबीरन में सीसी रोड मानक के अनरूप न पाए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को अभिलेख प्रस्तुत करने केे निर्देश

सहारनपुर [24CN]। महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा जलशक्ति विभाग के अन्तर्गत कैच द रैन अभियान को 29 मार्च 2022 को लांच किया गया था। उक्त के संदर्भ में महामहिम जी द्वारा निर्देश दिये गये कि इस अभियान के बारे में जन-सामान्य को जागरूक किया जाए। महामहिम के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सलेमपुर (बलवन्तपुर) विकास खण्ड सरसावा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सलेमपुर में कैच द रैन अभियान के अन्तर्गत जल संचयन हेतु तालाब चयनित कर मॉडल तालाब के रूप में विकसित कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। स्थलीय निरीक्षण के समय कैच द रैन अभियान के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय ग्रामवासीगणों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर में वकील के खेत से आरिफ के खेत तक मिट्टी कार्य, ग्राम पंचायत गदरहेडी में कबूल के खेत में ज्ञान सिहं के खेत तक कृषि सुधार कार्य एवं ग्राम पंचायत शेखपुरा विकास खण्ड सरसावा में मेन रोड से तेलूराम के खेत तक चल रहे मिटटी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में चकरोडों पर कार्य मनरेगा श्रमिक मिटटी कार्य करते हुए पाये गये। स्थलीय निरीक्षण में ग्राम पंचायत शेखपुरा में चकरोड मिट्टी का कार्य होना उपयोगी/संतोषजनक पाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायत सलेमपुर एवं गदरहेडी में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे चकरोड कार्य में कमियां इंगित हुई। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल कमियों का निराकरण कर कृत कार्यवाही से अनुपालन आख्या आख्या में सूचित किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी को चकरोड के अतिरिक्त अन्य कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये जिन पर अभी तक मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं कराया गया है।

इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत झबीरन विकास खण्ड नकुड में ऋषिपाल के घर से योगेश के घर तक सी0सी0 निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के समय कार्य चालू स्थिति मेे पाया गया निरीक्षण के  समय उनके द्वारा रैण्डम आधार पर सी0सी0 की जांच की गई। जांच के समय प्रथम दृष्टया सी0सी0 की मोटाई पर्याप्त नहीं पाई गई। सी0सी0 मार्ग पर ब्वउचंबजपवद भी पूरा नहीं पाया गया। प्रथम दृष्टया सी0सी0 सड़क कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य का स्वयं भली प्रकार से निरीक्षण कर अभिलेखों के अनुसार कार्य पूर्ण करायें और कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ग्राम पचंायत झबीरन में मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में निर्माण पशु शैड़ का स्थलीय भ्रमण किया गया। स्थलीय भ्रमण में प्रथम दृष्टया कार्य ठीक पाया गया।


विडियों समाचार