शदर पूर्णिमा पर दमा ,खांसी के सैकडो मरीजो को खीर मे मिलकार दवा खिलायी गयी

शदर पूर्णिमा पर दमा ,खांसी के सैकडो मरीजो को खीर मे मिलकार दवा खिलायी गयी
रात मे दवा के लिये खीर तैयार करती महिलाए

नकुड 18 अक्टुबर इंद्रेश। शरदपूर्णिमा पर नगर में दमा व सांस के सैंकडो मरीजो को खीर मे मिलाकर दवा खिलायी गयी।

जनकल्याण सेवा समिति के संयोजक डा0 वेदप्रकाश सैनी ने बताया कि शरदपूर्णिमा की अर्धरात्रि मे पुरानी खांसी , दमा , सांस , नजला जैस रोगो के उपचार के लिये शरदपूर्णिमा के दिन रात्रि मे आर्युवेदिक दवा की खीर मे मिलाकर खिलायी जाती है। इस वर्ष यह आयोजन महादेव मंदिर के पास रामलीला भवन मे आयोजित किया गया। शिविर का उदघाटना पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर चार सौ से अधिक मरीजो को खीर मे मिलाकर दवा खिलायी गयी।

दवा की प्रतिक्षा करते मरीज

शिविर में सरंक्षक बिशंबर सिह धीमान, मा0रतनसिंह, सतीश आर्य, अभिषेक गुप्ता, मा0 मनोज सैनी ,सुरेंद्र धीमान, सुमितकर्णवाल, विवेक शर्मा, दीपक मिततल, तुषार मिततल आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *