एक तरफ अखिलेश का चेहर डाल दो दूसरी और योगी जी का…जयंत चौधरी ने 2027 चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान

एक तरफ अखिलेश का चेहर डाल दो दूसरी और योगी जी का…जयंत चौधरी ने 2027 चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव को लेकर ऐसी बात कही है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, बागपत पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने तीखा वार करते हुए अखिलेश यादव को जमकर घेरा. जयंत चौधरी दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधर हुआ है और यहां अपराधियों के दिन लद चुके हैं.

‘तभी तो बार-बार योगी सरकार की वापसी हो रही…’

बागपत के खेकड़ा में स्टेडियम उद्घाटन के मौके पर जयंत चौधरी ने कहा, “वेस्ट यूपी के खिलाड़ियों को कभी हरियाणा जाकर खेलना पड़ता था क्योंकि यूपी में सुविधाओं की भारी कमी थी. मगर अब हालात बदल रहे हैं. सरकार इस पर गंभीर है, योजना है और जल्द यहां के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय पदक जीतेंगे.”