02 अक्टूबर को कार्यालय व प्रमुख इमारतों पर प्रातः 8ः00 ध्वजारोहण होगा-जिलाधिकारी

सहारनपुर [24CN] : जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने 02 अक्टूबर – 2021 के अवसर पर सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व इमारतों पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस अवसर सभी प्रमुख स्थानों पर रामधुन बजाई जाए तथा महात्मा गांधी जी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था की जाए।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर – 2021 (गांधी जयंती) के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बडे चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जाये। रामधुन गाने आदि राजकीय भवनों/कार्यालयों/सार्वजनिक स्थलों/इमारतों तथा बाजार में 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 02 अक्टूबर को प्रभात फेरी प्रातः 05ः30 बजे गांधी आश्रम जनक नगर से होकर 06ः00 बजे शहीद स्मारक तक जायेगी। तथा वापसी में गांधी पार्क पंहुचकर गांधी जी की प्रतिमा व शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण किया जायेगा। प्रभात फेरी के पश्चात फल आदि का वितरण व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्री शीतल टंडन द्वारा किया जायेगा। गांधी पार्क मंे टैण्ट/शामियाना की व्यवस्था नगर निगम सहारनपुर द्वारा की जायेगी। सफाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण रूप से पालन हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, सीओ यातायात श्री चन्द्रपाल शर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री शीतल टण्डन, प्रबन्धक जामा मस्जिद मौलवी मौहम्मद फरीद, पूर्व मद्य सचिव बार ऐसोसिएशन श्री अशोक पोसवाल, समाजसेवी जहांगीर आलम आदि उपस्थित रहे।