लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
  • शुक्रवार को लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम सं अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया।

गंगोह [24CN] :  कालेज परिसर में मिशन शक्ति के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में शिवानी, गुलशन, सीमा आदि ने पोस्टर के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा कन्याओं को जन्म लेने से पहले मार डालने पर अपने शोक को व्यक्त करते हुए चित्र बनाए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वर्तिका ढिल्लन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों के बिना यह संसार अधूरा है, यदि बेटी ही नहीं रहेगी तो समाज आगे नहीं बढ़ सकता। हमें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए। इस अवसर पर अनेक छात्राओं ने भी अपनी बात कही।