shobhit University Gangoh
 

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए: बाबू लाल मीना

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए: बाबू लाल मीना
  • सहारनपुर में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते प्रमुख सचिव।

सहारनपुर [24CN] । प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं निदेशक, जनजाति विकास उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी बाबूलाल मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहें। प्रमुख सचिव बाबूलाल मीना आज सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी जांच प्रतिष्ठित संस्थाओं से कराई जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित कर दण्डि़त किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। श्री मीना ने कहा कि 19 मार्च को जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार की 04 वर्षों की उपलब्धि की विकास पुस्तिका के विमोचन के साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण एवं टूल किट वितरण योजना में धनराशि एवं प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण आदि का वितरण संबंधित विभाग कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि 20 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा।

आयोजन में मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाए। प्रमुख सचिव ने कहा कि 22 मार्च को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टी रोमियों स्कवॉड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह तथा मण्डल और जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Jamia Tibbia