छठ पर्व पर सीएम योगी बोले- भागवत महापुराण सुनना कोई साधारण बात नहीं, कहा; इस बात का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला
15 मिनट तक योगी ने किया संबोधित
अध्यात्म और संस्कृति पर ही रहा संबोधन केंद्रित
भाषण में विपक्षियों पर हमला बोलने वाले मुख्यमंत्री योगी भागवत कथा के मंच पर पूरी तरह से संत स्वरूप में नजर आए। उन्होंने राजनीति की बात न करते हुए केवल सनातन धर्म अध्यात्म और संस्कृति पर ही अपना संबोधन केंद्रित रखा। कहा कि अमृत फल वाला जिला प्रतापगढ़ और यहां के लोग अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। वह हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड पर उतरे व कार से कथा पंडाल में पहुंचे। कथा व्यास स्वामी राघवाचार्य महाराज का शुभाशीष लिया। डा. महेंद्र ने उनका स्वागत किया।
प्रतापगढ़ : डाला छठ व्रत व पूजन के क्रम में गुरुवार की शाम ढलते हुए सूर्य का पूजन किया जाएगा। इसके लिए नदी घाटों पर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। इसके पहले बुधवार देर शाम खरना किया गया। व्रती महिलाओं ने परंपरा के अनुसार शाम काे गुड़ की खीर बनाकर उसको माता के प्रसाद रूप में ग्रहण किया। इसके साथ ही उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। छठ पर छठी मैया से संतान की सुख-समृद्धि मांगी जाती है।
गुरुवार शाम को व्रती महिलाएं नदी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगी। उनका पूजन करेंगी। इसके लिए सबसे बड़ा छठ मेला बेल्हा देवी घाट पर लगेगा। वहां पर दोपहर से ही महिलाएं अपनी जगह सुरक्षित करने को पहुंचने लगेंगी। उन्होंने पहले से ही वहां पूजन की वेदी बना रखी है।