पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सिद्धू ने आलाकमान को दिया धन्यवाद, कही ये बात

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सिद्धू ने आलाकमान को दिया धन्यवाद, कही ये बात
  • कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder Singh) की नाराजगी के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. जिसेस पंजाब में सिद्धू का कद और बढ़ गया. 

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू का सियासी सफर उनके क्रिकेट करियर की तरह ही रहा है. क्रिकेट के मैदान में संन्‍यास के बाद शानदार रिटर्न किया तो सियासत में ‘वनवास’ के वाद जबरदस्‍त वापसी की है.  कभी वकार यूनिस की गेंद पर जीरो पर आउट होने के बाद सिद्धू जैसे ‘ सिक्‍सर किंग’ बने, वैसा ही जज्‍बा उन्‍होंने राजनीति की पारी में भी दिखाया है. कैप्टन अमरिंदर की नाराजगी के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. जिसेस पंजाब में सिद्धू का कद और बढ़ गया.

प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद सिद्धू ने पहली बार लगातार एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने पंजाब में पार्टी को एकजुट करने की कोशिश की. सिद्धू ने अपने पहले ट्वीट में अपने पिता और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘समृद्धि, विशेषाधिकार और स्वतंत्रता को साझा करने के लिए, न केवल कुछ के बीच, बल्कि सभी के बीच, मेरे पिता एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक शाही घराने को छोड़ दिया और स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए, उनके देशभक्ति के काम के लिए किंग्स एमनेस्टी से राहत मिली, उसके बाद वे डीसीसी अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी बने.’

सिद्धू ने दूसरे ट्वीट में अपने पिता से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को और आगे बढ़ाने की बात कही साथ ही उन पर विश्वास जताने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का आभार व्यक्त किया. सिद्धू ने लिखा कि ‘आज पंजाब में उसी सपने को पूरा करने के लिए और आगे काम करने के लिए और कांग्रेस के अजेय किले को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. मैं माननीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी.’

अपने तीसरे ट्वीट में सिद्धू ने लिखा कि ‘मैं पंजाब में कांग्रेस परिवार के हर सदस्य के साथ मिलकर काम करूंगा. #JittegaPunjab के मिशन को पूरा करने के लिए एक विनम्र कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में #PunjabModel और High Command के 18 सूत्रीय एजेंडा के माध्यम से लोगों की शक्ति वापस देने के लिए काम करूंगा. मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है.’

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे