अंबेहेटा रोड पर बदमाशो ने निर्माणाधीन बेंकेट हाल मे चोकीदार को बंधक बनाकर हजारो का सामान चोरी किया

नकुड 22 जुलाई इंद्रेश। अंबेहेटा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने एक निर्माणाधीन वेकटहाल में चौकीदार को हथियारो की नोक पर बंधक बनाकर हजारों का सामान लूट लिया। पुलिस ने मामले का जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि अंबेहेटा रोड पर करीब एक किमी दूर एक वेकटहाल का निर्माण चल रहा है। बीतीरात करीब बारह बजे आधा दर्जन बदमाशो ने वंहा धावा बोल दिया । निर्माणाधीन बेंकेटहाल मे काम कर रहे चौकीदार छाप्पर निवासी सोमा का कहना है कि बदमाशो ने तमंचो की नोक पर उसे बंधक बना लिया। इसें बाद बदमाशो ने वंहा रखे जनरेटर के दो अल्टेनेटर , दस बंडल बिजली के तार , 120 पानी की टोंटियां, सहित हजारो रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया । चैकीदार का कहना है कि बदमाशो ने उसका मोबाईल लेकर उसका सिम भी तोड दिया था। बदमाश करीब दो घंटे तक बेंकेटहाल मे डटे रहे।
घटना की सूचना बेंकेट हाल के मालिक को मिली तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी । तब पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कहा कि शीघ्र की घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व ही नयागांव रोड पर बदमाशो ने रात मे चार कंपेन मशीनो व एक टरेक्टर की बैटरी चोरी कर ली थी।