अखिलेश यादव की मस्जिद वाली बैठक पर भड़के अयोध्या के साधु-संत, कहा- ‘उनके DNA में ही दोष’

अखिलेश यादव की मस्जिद वाली बैठक पर भड़के अयोध्या के साधु-संत, कहा- ‘उनके DNA में ही दोष’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली में मस्जिद में मीटिंग करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर अयोध्या के साधु संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मस्जिद में ऐसी बैठक नहीं की जानी चाहिए. उनके डीएनए में ही दोष है.

अयोध्या में निर्मोही अखाड़े के महंत सीताराम दास महाराज ने सपा सांसदों के साथ अखिलेश यादव की मस्जिद में बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि अखिलेश यादव के डीएनए में कोई दोष है.”

मस्जिद में बैठक को बताया दु्र्भाग्यपूर्ण

सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य महाराज ने भी मस्जिद में अखिलेश यादव की बैठक पर सवाल उठाए और सपा मुखिया को घेरते हुए कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. समाजवादी पार्टी को मस्जिद के अंदर ऐसी बैठक नहीं करनी चाहिए थी.”

श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास को भी सपा की ये बैठक कतई रास नहीं आई. उन्होंने तो इसे राष्ट्र विरोधी तक बता दिया. महंत राजू दास ने कहा कि “समाजवादी पार्टी की हमेशा से ऐसी मानसिकता रही है- राष्ट्र-विरोधी और धर्म-विरोधी.”

दिल्ली में अखिलेश ने मस्जिद में की बैठक

दरअसल संसद को मानसून सत्र चल रहा है ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम सांसद दिल्ली में मौजूद है. इसी क्रम में हंगामें के चलते मंगलवार को लोकसभा स्थगित हो गई, जिसके बाद अखिलेश यादव संसद परिसर के पास स्थित मस्जिद में पहुंचे. जहां रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह मदनी रहते हैं.

अखिलेश यादव के साथ इस दौरान मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, बदायूं सांसद आदित्य यादव, आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन, राजीव राय समेत कई अन्य सपा नेता भी मौजूद थे.

इस बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बीजेपी ने सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है वहीं अखिलेश यादव ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आस्था जोड़ती हैं, बीजेपी को इसी बात से परेशानी होती है.