26, 27 और 28 मई को जनपद में कई स्थानों पर टीकाकरण किया जायेंगा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- जिला चिकित्सालय, नेहरू मार्किट, रेलवे अस्पताल तथा आशा मोडर्न स्कूल में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को टीका लगेंगा
सहारनपुर [24CN] । जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खडखडी में 26 से 28 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नल्हेडा गुर्जर में 26 मई को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबदलपुर में 27 मई को, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीतिया में 28 मई को टीकाकरण कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि विकासखण्ड पुंवारका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुंवारका में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए 26 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर गागलहेडी में, 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलाशपुर में तथा 28 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरौडा में टीकाकरण होगा।
विकासखण्ड सढौली कदीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुल पोल में, 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कम्बोह माजरा में तथा 28 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सढौली कदीम में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड मुजफ्फराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजफ्फराबाद में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए 26 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारीगढ में, 27 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रण्डौल में तथा 28 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबैल बुजुर्ग में टीकाकरण होगा।
विकासखण्ड देवबन्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर अम्बेहटा शेख में, 27 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रनसूरा में तथा 28 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मिरगपुर में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड नागल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर बिलासपुर में, 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरवा में तथा 28 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर ईस्माईलपुर नागल में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड रामपुर मनिहारान के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सम्भलहेडी में, 27 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उमरी खुर्द में तथा 28 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर जातिया खेडी में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानौता में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकरौल में, 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडगांव में तथा 28 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जडौदा पाण्डा में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड नकुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड़ में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाबर में, 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्लामनगर में तथा 28 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर कपूरी में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूधला में, 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलारपुरा में तथा 28 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तीतरों में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड सरसावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। 26 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर झरौली में, 27 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रायपुर में तथा 28 मई को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शेखपुरा में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलकाना और राजकीय मेडिकल काॅलेज में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को तीनों दिन टीका लगाया जायेंगा।
सहारनपुर शहर में जिला चिकित्सालय, नेहरू मार्किट, रेलवे अस्पताल तथा आशा मोडर्न स्कूल में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 26, 27 और 28 मई को टीका लगाया जायेगा। न्यू आवास विकास, अशोक विहार, माहीपुरा सडक दूधली तथा गुरूनानक इण्टर काॅलेज में 18 से 44 वर्ग के व्यक्तियों के लिए 26, 27 और 28 मई को टीकाकरण किया जायेगा।