नई दिल्ली। दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर के सार्वजनिक स्थानों पर आयोजन पर रोक लगा दी है। क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी में अब भीड़ नही जुट सकेगी। इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) ने दिल्ली के सभी जिलाधिकारी और डीसीपी को आदेश जारी किया है।