उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला, कहा- चीन को रोकते नहीं, हमें कारगिल जाने से रोक रहे
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘सरकार ने अगस्त 2019 में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया. अगर ये लोगों की दिली मांग थी, तो वे हमें प्रवेश करने की इजाजत देने से क्यों डरते हैं?’
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए जोरदार हमला किया है. उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चीन (China) को तो रोक नहीं पाए, हमें कारगिल जाने से रोक रहे हैं. द्रास में अपने समर्थकों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर ही भरोसा नहीं है. सरकार ने अगस्त 2019 में आपको (लद्दाख को) जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया. अगर यह आपकी दिली मांग थी, तो वे हमें प्रवेश करने की इजाजत देने से क्यों डरते हैं?’