जम्मू-कश्मीर में CM और LG के बीच ठनी! बुलडोजर एक्शन से नाराज उमर अब्दुल्ला, बोले-बदनाम करने की रची जा रही साजिश
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सरकार के कामकाज को लेकर एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच ठन गई है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने एलजी प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार से पूछे बिना बुलडोजर चलाकर सरकार को बदनाम और जलील करने की साजिश रची जा रही है। श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज भवन में लगाए हुए अफसर अपनी मर्जी से और चुनी हुई सरकार की इजाजत लिए बिना बुलडोजर का इस्तमाल कर रहे हैं। इसका सीधा मतलब है कि चुनी हुई सरकार को बदनाम और जलील करने की साजिश रची जा रही है।
बुलडोजर एक्शन से नाराज सीएम अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि डिपार्टमेंट में बिना हमसे पूछे अफसरों को पोस्ट किया जाता है और फिर वो अफसर वहां से ऑर्डर लेकर बुलडोजर की गाड़ी चलाते हैं और ये सब एक साजिश के तहत हो रहा है। एक कम्युनिटी को टारगेट किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि क्या जम्मू में सिर्फ एक जगह थी जहां नाजायज कब्जों का इल्ज़ाम लगा है। जहां इन अफसरों ने सिर्फ एक अधिकारी को टारगेट किया। उमर ने कहा कि मैंने डिपार्टमेंट से सारी डिटेल्स मांगी हैं और मैं देखना चाहता हूं कि क्या इसके पीछे उसका मज़हब तो नहीं है।
सरकार के काम में एलजी प्रशासन दे रहा दखलः अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा हमें कहा जाता है कि सरकार के कामों में कोई दाखिल अंदाज़ी नहीं होती है लेकिन यह सीधा सीधा दखल है। ना हम से, ना संबंधित मंत्री को कोई जानकारी दी जाती है। हमें ज़लील करने के लिए यह सब हो रहा है लेकिन उनको इस सबसे बाज आना चाहिए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में अधिकारियों द्वारा एक पत्रकार का घर गिराए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सरकार के हाल ही में विधानसभा में पार्टी के “एंटी-बुलडोजर” बिल को खारिज करने के फैसले के “बुरे नतीजे” भुगत रहा है। मुफ्ती ने शुक्रवार को X पर एक पोस्ट में कहा ये यूरी या कहीं और के लाचार मुस्लिम परिवारों के घर नहीं हैं, जहां अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना आम बात हो गई है। यह जम्मू और कश्मीर है जहां अरफाज, एक पत्रकार जिसने 40 साल पहले 3 मरला जमीन पर एक मामूली घर बनाया था, उसने देखा कि उसे कुछ ही सेकंड में मलबे में बदल दिया गया।”
