80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और दिव्यांग अपने घर से ही देगें वोट

- मौहल्ला किला पर मतदान कराने पहुंची टीम।
देवबंद [24CN] । भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिएस सुविधाजनक पहल शुरू की है अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता और विकलांग मतदाता अपने घरों से ही अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट डाल पाएंगे इसके लिए एसडीएम देवबंद ने आज छह टीमों को ऐसे लोगों के मतदान के लिए रवाना किया है देवबंद विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 132 हैस जिन्होंने घर से ही मतदान करने की मांग की थी और इनको पहले ही प्रारूप बांट दिया गया थास शनिवार को 6 टीमें इन मतदाताओं के वोट इकट्ठा करेंगे।
उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया की देवबंद विधानसभा में कुल 132 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग लोग हैं जिन्होंने घर से ही मतदान करने पर सहमति जताई थी।इन लोगों को पहले ही प्रारूप बांट दिया गया था आज 6 टीम यहां से निकली है ऐसे लोगों का मतदान कराने के लिए यह 132 लोग देवबंद विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों मैं रहते हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पहली बार यह कदम उठाया है।
मौहल्ला किला निवासी आबदा बेगम बेगम के घर चुनाव टीम सबसे पहले पहुंची और उन्होने विधान सभा क्षेत्र में सबसे पहले बैलेट पत्र का प्रयोग करते हुये अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया।