व्यापारियों की नहीं अधिकारियों की जाँच होनी चाहिए: नवीन

व्यापारियों की नहीं अधिकारियों की जाँच होनी चाहिए: नवीन
  • सहारनपुर में व्यापारियों को आश्वासन देते जीएसटी प्रमुख सचिव एस. देवराज।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांत एवरेस्ट महामंत्री नवीन मक्कड़ ने कहा कि व्यापारियों का हित सर्वोपरि है, जिसके लिए व्यापारियों का हरसंभव सहयोग किया जाएगा इसी संदर्भ में प्रदेश के जीएसटी प्रमुख सचिव एस देवराज से लखनऊ में मुलाकात की और इस संदर्भ में उन्हें एक ज्ञापन भी दिया।

आज नवादा रोड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ जीएसटी के प्रमुख सचिव देवराज से हुई मुलाकात और मिले आश्वासन पर बताया कि लगातार आ रही शिकायतों एवं व्यापारियों के उत्पीडऩ को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ ने प्रान्तीय अध्यक्ष  बनवारी लाल कंछल के साथ लोकभवन में प्रमुख सचिव जीएसटी एम. देवराज उत्तर प्रदेश सरकार से उनके कार्यालय में भेंट की।

प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ ने व्यापारियों की मांगों का ज्ञापन देते हुए कहा कि सर्वे छापे एवं सचल दल के सम्बन्ध में प्रदेश के व्यापारियों को बहुत ही समस्याएं उरा रही हैं। जबकि व्यापारी हर माह टैक्स दे रहा है फिर सर्वे और छापे का कोई औचित्य नहीं है। सचल दल के अधिकारी अपने साथ पुलिस बल लेकर जब व्यापारी के यहां जाते है सब कुछ सही पाये जाने पर भी पूरे मोहल्ले में और शहर में व्यापारी की बदनामी होती है। स्वयं अधिकारी कितना ईमानदार है, ये भी भलीभांति सब परिचित है, अब तक ई.डी. ने जितने अधिकारियों के यहां जांच की है वहां से बड़ी संख्या में काला धन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कानून बनाकर व्यापारी को 5 साल तक जेल भेजने का प्रावधान है, जो सरासर गलत है।

प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ ने मांग रखी कि अधिकारी अपने सरकारी वाहन को घर पर छोडक़र प्राईवेट वाहन में जब चैकिंग करता है तो यहां भी भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव एम देवराज ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा। वार्तालाप के उपरान्त प्रमुख सचिव एम. देवराज जी ने प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ को आश्वासन देते हुए कहा कि वह निजी रूप से भी संपर्क कर उनसे समस्याओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।


विडियों समाचार