सहारनपुर क्लब के पदाधिकारियों ने किया चिकित्सकों को सम्मानित

सहारनपुर क्लब के पदाधिकारियों ने किया चिकित्सकों को सम्मानित
  • सहारनपुर में सहारनपुर क्लब में चिकित्सकों को सम्मानित करते क्लब के पदाधिकारी।

सहारनपुर  [24CN]। सहारनपुर क्लब के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों की सेवा करने वाले सरकारी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सहारनपुर क्लब के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक व डा. संजय यादव की मौजूदगी में सहारनपुर क्लब के सेक्रेटरी एस. पी. सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी हेमंत जोशी, एक्जीक्यूटिव मेम्बर जोधवीर सिंह, आईएमए के अध्यक्ष डा. मंदीप सिंह, सचिव डा. के. वी. सिंह ने संयुक्त रूप से फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से जुड़े व आयुष विभाग में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत डा. नीता यादव व ब्लड मोटिवेटर विनीत रामपाल को यह सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. नीता यादव ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा बहुत से मरीजों का इलाज किया गया और सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए। हम सबको अपने जीवन में आयुर्वेद को अपनाना चाहिए और उसके महत्व को समझाना चाहिए। ब्लड मोटिवेटर विनीत रामपाल ने कहा कि कोरोना दूसरी लहर ने देश में बहुत बड़ी क्षति पहुंचाई है। हमारे पास सैंकड़ों फोन कॉल्स मदद के लिए आती थी। हमने अपना पूरा ध्यान जरूरमंदों की ओर लगाया। इसका परिणाम यह रहा है कि सहारनपुर में अन्य जगहों की अपेक्षा जानें बहुत कम गई।

Jamia Tibbia