जन्माष्टमी को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जन्माष्टमी को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जन्माष्टमी पर शोभायात्रा का निरीक्षण करते अधिकारी
  • जन्माष्टमी पर शोभायात्रा का निरीक्षण करते अधिकारी

देवबंद: श्री कृष्ण जन्माष्टमी और नगर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियां का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजकों व अधीनस्थों को उचित दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को एसडीएम अंकुर वर्मा व सीओ जितेंद्र कुमार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर नगर में निकलने वाली शोभायात्रा के मार्गों का जायजा लिया।एसडीएम ने नगर पालिका सहित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने शोभायात्रा के आयोजकों से यात्रा के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने का आह्वान किया। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय,लाइट इंचार्ज विकास चैधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।