अधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन करना सुनिश्चित करें अधिकारी: मंडलायुक्त

अधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन करना सुनिश्चित करें अधिकारी: मंडलायुक्त
  • सहारनपुर में दिशा-निर्देश देते मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार।

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि आमजन की सुनवाई करते हुए उनकी समस्या का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। अधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन करना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त डा. कुमार ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रात: 10 से 12 बजे के मध्य कोई बैठक न रखी जाए। जिलाधिकारी स्वयं तथा अन्य जनपदीय, तहसील स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत कर दें कि सभी अधिकारीगण प्रात: 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता दर्शन करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे तथा इस अवधि में प्राप्त होने प्रार्थना पत्रों को पंजिका में अंकित करते हुए शिकायत एवं समस्या का संक्षिप्त विवरण तथा निस्तारण उपरान्त संक्षेप में निस्तारण आख्या में उल्लिखित करेंगे।

डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि आम जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन एवं सेवायें प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश सरकार एवं शासन प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के प्रति भी शासन की नीति शून्य सहिष्णुता की है। शासन की नीति के विरूद्ध कार्य कर शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल करने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाने तथा उनकी समस्याओं के समुचित समाधान हेतु सप्ताह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी वार्ड में चैपाल लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।