बेसिक शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिए अधिकारी निरंतर औचक निरीक्षण करें: मण्डलायुक्त

बेसिक शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिए अधिकारी निरंतर औचक निरीक्षण करें: मण्डलायुक्त
  • सहारनपुर में वर्चुअल समीक्षा करते मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि।

सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने कहा कि मण्डल में बेसिक शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिए अधिकारी निरंतर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने शिक्षा में सुधार के लिए तीनों जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उनकी कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि 1 मार्च से विद्यालय खुल रहे हैं, ऐसे में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, विद्यालय को पूरी तरह से सैनेटाइज कराकर सभी सुरक्षात्मक उपाए करें। मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि आज यहां अपने कैम्प कार्यालय कक्ष से मिशन प्रेरणा के मण्डलीय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मिशन प्रेरणा के तहत बच्चों को मौलिक शिक्षा उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने मिशन प्रेरणा के तहत सहारनपुर की प्रगति सबसे कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर को कडे निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न माध्यमों से आच्छादित करें।

उन्होंने कहा कि उनके औचक निरीक्षण में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बधिंत के विरूद्ध कार्यवाही करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेंगा। उन्होने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा सिर्फ कागजी कार्यवाही न करें, कार्य धरातल पर दिखाई देना चाहिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं, वरना दण्ड़ के लिए तैयार रहें। उन्होने कहा अध्यापकों को सबसे ज्यादा ध्यान पढाई में कमजोर बच्चों पर देना है। उन्होंने कहा यदि अध्यापक ही अनुशासन का पालन नही करेंगे तो बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएंगे। उन्होने कहा कि अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करने के लिए आपस में मधुर संबंध के स्थान पर विधिक संबंध होना जरूरी है। उन्होने कहा पढाई की औपचारिकता न करें, शिक्षण के परिणाम पर भी ध्यान दें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि हम साधन विहीन, गरीब बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करते है। इसमें भी अगर लापरवाही होती है तो हम अपने दायित्वों के प्रति जागरूक नहीं है। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, बेसिक योजराज सिंह, मण्डलीय समन्वयक नीरज प्रताप सहित, उप निदेशक पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर रामेन्द्र कुमार, मुजफ्फरनगर मालाराम, शामली गीता वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल मौजूद रहे।

यह भी पढे >>विधान परिषद में CM योगी आदित्यनाथ बोले- हजार करोड़ की लागत से होगा (24city.news)

Jamia Tibbia