शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कुलपति द्वारा चयनित छात्रों को ऑफर लेटर वितरित

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कुलपति द्वारा चयनित छात्रों को ऑफर लेटर वितरित

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 13-04-2022 को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के सिविल विभाग में पूर्व में हुए छात्रों के प्लेसमेंट के सन्दर्भ में आइज़ेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली द्वारा छात्रों को ऑफर लेटर प्रेषित किये गए।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने व्यक्तिगत रूप से सभी छात्रों को ऑफर लेटर देते हुए उन्हें अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की और अनेक कंपनियों के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी विभागों से छात्रों के चयन की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जायेगा। जिससे समय समय पर विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन हो सके और छात्र अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सके।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी चयनित छात्र पूर्ण निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने इस अवसर पर चयनित छात्रों को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सिविल विभाग के सभी शिक्षकगण ने खुशी जाहिर करते हुए, चयनित छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी।