मतगणना को पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं – प्रेक्षक

सहारनपुर [24CN] । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जनपद हेतु नामित प्रेक्षक श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि मतगणना में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होने कहा कि मतगणना के कार्य को पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर पेजयल, शौचालय, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रकाश, विद्युत आदि की उपलब्धता  शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।

श्री रणवीर प्रसाद आज मतगणना केन्द्र जै0वी0जैन इण्टर काॅलेज के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के उन्ही एजेन्ट को प्रवेश दिया जाए जो कोरोना निगेटिव हों और जिनके पास वैध आईडी कार्ड हो। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही कोरोना-गाईडलाईन का भी कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतेजाम किये जाएं।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी बलियाखेडी सुश्री ज्योतिबाला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार