राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को दिलाई मतदान की शपथ
- सहारनपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि।
सहारनपुर [24CN] । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सास्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं, बीएलओ व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि, सीडीओ प्रणय सिंह, एडीएमई एस. बी. सिंह, एडीएमएफ विनोद कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे, बीएसए रामेंद्र सिंह, तहसील सदर गोपेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान एवं महासचिव सुधीर जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने सभागार में उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती विहार स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना से की। इसी कड़ी में रंजना नैब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रिया बजाज के निर्देशन में राइजिंग दिवा डांस एकेडमी के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र एवं मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। केएलजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। पीच ग्रो स्कूल के बच्चों ने कव्वाली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया तो गुरु नानक गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने समूह गान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। नेशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चे समीर गंगोलिया ने जब अपने भाषण के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तो सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें पाइनवुड स्कूल की नंदिनी ने प्रथम, सोफिया गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल की अक्षता सिंह ने द्वितीय एवं पाइनवुड स्कूल की हर्षिता कालड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनमंच सभागार के मुख्य द्वार पर सहारनपुर पब्लिक स्कूल, पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों एवं रश्मि टेरेंस के निर्देशन में एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सुंदर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, दिव्यांग मतदाताओं को मंडलायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवं शोभा चौधरी ने किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली भी निकाली गई। प्रात: एनसीसी स्काउट एंड गाइड के बच्चे एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिका छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली कोर्ट रोड, रेलवे रोड से होते हुए गांधी पार्क स्थित जनमंच पर संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राएं अपने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे लिखे थे। इस अवसर पर जसवीर सिंह, संजय शर्मा, राजीव शुक्ला, बबीता मलिक, शीतल टंडन , गुलशन नागपाल, अलका कुमार, सिंपल मकानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।