नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
  • सहारनपुर में शपथ ग्रहण करते अनुसूचित जाति कल्याण संघ के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। कलक्ट्रेट बार संघ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिवक्ता कल्याण संघ के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में आयोजित कलक्ट्रेट बार संघ अनुसूचित जाति- जनजाति अधिवक्ता कल्याण संघ के चुनाव में सर्वसम्मति से हरपाल सिंह को अध्यक्ष, रामपाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मेघराज सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, विपिन मौर्य को महासचिव, अस्मित कौर को सहसचिव, पवन सिंह को संगठन मंत्री, कमलजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार, श्रीमती रजनी, विजय कुमार, सुभाष चंद्र, नाथीराम व अश्विनी कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि हम सब मिलजुलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे तथा उनके हर सुख-दु:ख में साथ देंगे। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।