प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
- सहारनपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिलाध्यक्ष।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लाकों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। शिक्षक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार ने जनपद के सभी ब्लाकों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण कराई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार ने सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे ईमानदारी के साथ शिक्षक हित में कार्य करें जिससे प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक और मजबूती से जुड़े रहें। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बड़े बाबू सुरेंद्र द्वारा शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को जिला मंत्री संजय सैनी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी के अलावा भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
