नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

- सहारनपुर में शपथ ग्रहण करते ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई।
स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेक मनोचा द्वारा सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पी. पी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कालिया, उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ठकराल, पुरूषोत्तम दुआ, एस. पी. सिंह, महासचिव ललित पोपली, संयोजक मुकेश दत्ता, सचिव रमन पोपली, विपुल, नरेंद्र सेठी, संयुक्त सचिव पंकज हरजाई, प्रमोद चावला, राजेश दुआ, कोषाध्यक्ष रमन सेठी, प्रचार मंत्री सतीश पोपली, विक्की दुआ, जीएसटी संयोजक संयम कक्कड़, मीडिया प्रभारी अजीत परूथी, रिम्पी सेठी, मौहम्मद जुलफान, परिवहन सलाहकार रजनीश चंदा व गौरव पोपली को उनके पद की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, रायवाला क्लाथ मार्किट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय अरोड़ा, मेजर एस. के.सूरी, स. जसवंत बतरा, अजय खटाना, अमरजीत चौधरी, रणजीत सैनी, सम्पूर्ण सिंह, दीदार सिंह सेठी, चौ. महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।