आजीविका सखियों को दिया पोषण वाटिका का प्रशिक्षण

आजीविका सखियों को दिया पोषण वाटिका का प्रशिक्षण
  • सहारनपुर में पोषण वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करती आजीविका सखवी।

सहारनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र में आजीविका सखी को पोषण वाटिका बनाकर उसका उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक कविता भट्टा आजीविका सखी को पोषण वाटिका बनाने के गुर सिखाने के साथ-साथ पोषण वाटिका की महत्ता भी समझाई। उन्होंने बताया कि फलों व सब्जियों का बच्चों के आहार में क्या महत्व है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य पोषण वाटिका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके इसे ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आजीविका के माध्यम से यह कार्यक्रम नई ऊंचाइयों पर जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं व बच्चियां कुपोषण का सबसे अधिक शिकार हो रही हैं। यह हमारा दायित्व है कि हम अभी से सजग हो जाएं। हमारी जो पोषण वाटिका होगी इसमें उसका बहुत महत्वपर्ण योगदान होगा क्योंकि हम अपनी रूचि के अनुसार मौसम के हिसाब अलग-अलग सब्जियां अपनी पोषण वाटिका में पैदा करने में सक्षम होंगे जो बिल्कुल रसायन व जहरमुक्त होगा।

डा. आई. के. कुशवाहा व डा. रविंद्र तोमर ने आजीविका सखियों को अपने-अपने गांव में जाकर अपने घर के आसपास एक छोटी सी पोषण वाटिका बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डा. मनोज सिंह, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. शालिनी सहित आजीविका सखी मौजूद रही।