पोषण सम्बन्धी जागरूकता सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर कराई जाए: जिलाधिकारी

पोषण सम्बन्धी जागरूकता सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर कराई जाए: जिलाधिकारी
सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिला को पोषण किट प्रदान करते जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी।

जनपद में पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, चलेगा 23 मार्च तक
पोषण सम्बन्धी कार्यक्रम का असर नजर आए धरातल पर: जिला पंचायत अध्यक्ष
कार्यक्रमों का करें सफल आयोजन और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन: निम

सहारनपुर। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में आयोजित पोषण पखवाड़े के तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट एवं छोटे बच्चों को टिफिन बॉक्स वितरित किए गए। कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आागमी 23 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने लोगों को पोषण पखवाड़ा से संबंधित तीन थीमों पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से सहयोग देकर तन्मयता से लगन के साथ काम करने को प्रेरित व उत्साहित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में होने वाली चर्चा धरातल पर भी नजर आनी चाहिए। रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण संवाद में चर्चा के दौरान तीनों थीम पर आधारित कार्यों के सफल आयोजन और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के मानकों पर सभी की समझ मजबूत बनाने का प्रयास किया जाए।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा महिला एवं बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों पर करके पोषण के प्रति आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा किया योजनान्तर्गत मिलने वाला राशन शत-प्रतिशत विततिर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग के समन्वय से 0-3 एवं 03-06 वर्ष के बच्चों का नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के बारे में विस्तार से बताया जाए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्द लाल ने कहा कि पोषण पखवाडा पोषण भी पढ़ाई भी, पोषण के दृष्टिगत पारंपरिक एवं स्थानीय पद्धतियों का उपयोग केंद्रित संवेदीकरण, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य और शिशुओं एवं छोटे बच्चों का आहार आदि तीन थीम पर आधारित होगा। इस अवसर पर श्री शीतल बिश्नोई, एडीआईओ मो. दानिश सहित समस्त प्रभारी सीडीपीओ, आंगनवाडी कार्यकत्रियां एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।