मिशन शक्ति अभियान के तहत माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में लैंगिक समानता विषय पर आयोजित हुए नुक्कड नाटक

सहारनपुर, दिनांकः 27 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत जनपद के समस्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड नाटक व जागरूकता कार्यक्रम का आयोेजन कराया गया।
इसी के साथ जिला मिशन समन्वयक, हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट ऑफ वूमेन श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज सहारनपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय नुमाईश कैम्प, सहानपुर में अध्ययनरत बालिकाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मातृ वन्दन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं हेल्पलाइन नम्बर 181 सखी-वन स्टॉप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं से सम्बन्धित लैंगिक उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या व समस्त हैल्प लाईन नम्बर्स के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज सहारनपुर व समस्त अध्यापिकाएं व प्रधानाचार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय नुमाईश कैम्प, सहानपुर व समस्त अध्यापिकाएं श्रीमती नेहा शर्मा, जिला समन्वयक, हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट ऑफ वूमेन, तथा श्रीमती रोबिन सैनी, जेण्डर स्पेशलिस्ट, हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट ऑफ वूमेन, आदि उपस्थित रहे।