नूंह हिंसा: ‘प्याज की तरह फोड़ देंगे, उसे सबक सिखाएंगे’, मामन खान के गले की फांस बना विवादित बयान

नूंह हिंसा: ‘प्याज की तरह फोड़ देंगे, उसे सबक सिखाएंगे’, मामन खान के गले की फांस बना विवादित बयान

नूंह। यह तो अदालत तय करेगी कांग्रेसी विधायक मामन खान पर लगे आरोप गलत या पर सही, पर 31 जुलाई को हुई हिंसा की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआइटी) का दावा है कि उनके पास कई अहम साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर विधायक को आरोपित बना गिरफ्तार किया गया है।

विधायक के विरुद्ध उनके तीन विशेष समर्थक तौकीफ, आलिम तथा एक अन्य समर्थक से हुई पूछताछ में सारे साक्ष्य सामने आए हैं। मामन पहले एसआइटी के नोटिस पर जांच में शामिल होने वाले थे, लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के कहने पर वह शामिल नहीं हुए।

उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी नेताओं की सलाह पर वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने पर गिरफ्तारी से बच जाएंगे। हालांकि, कोर्ट ने भी उन्हें गिरफ्तारी से बचने के लिए निचली अदालत जाने को कहा। आगे की वह तैयारी कर ही रहे थे कि जयपुर तथा अजमेर के बीच बने फार्म हाउस से एसआइटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हिंसा के अगले दिन कांग्रेस के विधायक मामन खान का नाम सामने आने लगा था। तीन दिन बाद मामन ने अपने गांव स्थित गुरुकुल में सफाई भी दी कि हिंसा से उनका लेना-देना नहीं है। जो दोषी है, उसे गिरफ्तार किया जाए। लेकिन, तौकीफ ने गिरफ्तारी के बाद जो उगला, उसके बाद मामन के विरुद्ध एसआइटी की जांच आगे बढ़ी तो उनकी हिंसा के पहले और हिंसा के दिन मोबाइल की लोकेशन उन्हीं क्षेत्र में मिली, जहां हिंसा हुई। हालांकि इसे मामन ने हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका में गलत बताया है।

एसपी नरेंद्र बिजारणियां का दावा है कि लोकेशन उनकी बड़कली चौक के आसपास ही थी। आरोपित विधायक तौकीफ तथा हिंसा में शामिल अन्य आरोपितों से लगातार संपर्क में रहा है। यह बात भी सामने आ रही है कि नासिर और जुनैद की हत्या मामले को तूल देने में फंडिग भी की गई।

हिंसा करने वालों के तार पाकिस्तान से भी जुड़े पाए गए हैं, जिसमें कई यूट्यूबर्स हैं जो विधायक से भी जुड़े रहे हैं। इन्हीं कई सवालों को लेकर रिमांड पर एसआइटी मामन से सवाल करेगी। देखना यह है कि वह सफाई में क्या बताते हैं। नूंह अदालत में पेशी के दौरान विधायक की ओर से दलील दी गई कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह लोगों से संपर्क में थे। इसके उत्तर में एसआइटी की ओर से कहा गया कि जिम्मेदार व्यक्ति के नाते वह हिंसा करने वालों को समझा भी सकते थे।

बता दें कि मामन को एसआइटी ने दो बार पूछताछ के लिए तलब किया, पर वह पेश नहीं हुए। इससे तीन दिन पहले नूंह पुलिस ने गोरक्षक मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उनकी गिरफ्तारी की तैयारी चल रही थी। मामन खान को भी गिरफ्तारी का डर था। उनकी ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले में उच्चस्तरीय एसआइटी गठित करने की मांग की गई थी। हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मामन की गले की फांस बने विवादित बयान

मामन खान ने छह माह पहले हरियाणा विधानसभा में राजस्थान के जुनैद–नासिर हत्याकांड को लेकर बयान दिया था अब की बार मोनू मानेसर मेवात आया तो उसको प्याज की तरह फोड़ देंगे। कहा था कि वे उसे सबक सिखाएंगे। बता दें कि फरवरी में नासिर-जुनैद की हत्या हुई थी। दोनों फिरोजपुर-झिरका से लगते राजस्थान के घाटमिका गांव रहने वाले थे। दोनों की हत्या के बाद मेवात के लोगों में भी गुस्सा था।

दूसरा बयान ‘मेवात में भी आपकी लड़ाई मैं ही लडूंगा’

ब्रजमंडल यात्रा से दो दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह यात्रा में शामिल होने टीम के साथ नूंह आएगा। इसके जवाब में मामन खान ने ‘किसी भी साथी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने विधानसभा में भी आपकी लड़ाई लड़ी थी। मेवात में भी आपकी लड़ाई मैं ही लडूंगा।’ इसे बाद में डिलीट कर दिया गया था।

दो दिन की पुलिस रिमांड पर विधायक

31 जुलाई को हुई हिंसा के आरोपितों के पहले से संपर्क में रहकर उन्हें उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक मामन खान को मामले की जांच कर रही एसआइटी ने शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे नूंह की मुख्य दंडाधिकारी जोगेंद्र सिंह की अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। एसआइटी की ओर से सात दिन का रिमांड मांगते हुए दलील दी गई कि बड़कली चौक पर हुई हिंसा में विधायक के कई समर्थक शामिल रहे। उनमें से कई को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो सामने आया कि फिरोजपुर झिरका क्षेत्र से विधायक मामन खान हिंसा दो दिन पहले से उनके संपर्क में रहे और उन्हें उकसाया भी। पूरी जांच के लिए रिमांड जरूरी है।

विधायक की ओर से उनके अधिवक्ता ताहिर हुसैन देवला रिमांड पर देने का विरोध किया। दोनों ओर से एक घंटे बहस चली, जिसे सुनने के बाद अदालत ने दो दिन का रिमांड यह कहते हुए स्वीकृत कर दी कि आरोपित को जिला में ही रखना है। रिमांड के बाद एसआइटी मामन खान को लेकर नगीना थाने के लिए रवाना हो गई। वहीं पूछताछ की जाएगी।

मामन खान को एसआइटी ने राजस्थान से बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया था। उन्हें अदालत में पेश करने से पहले पूरे जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई। जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर धारा 144 लागू कर शहर की दुकानें बंद करा दी गईं। जुमे की नमाज भी प्रशासन की अपील पर लोगों ने घरों में पढ़ी। अदालत परिसर में भी कड़ी सुरक्षा दिखी। मामन खान को नगीना थाने में बड़कली चौक पर हिंसा के संदर्भ में गिरफ्तार किया गया है।


विडियों समाचार