NTA अब नहीं करेगी भर्ती परीक्षा आयोजित, होगा पुनर्गठन; बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
आगामी साल 2025 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का पुनर्गठन होगा। यह बात खुद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताई है। उन्होंने आगे बताया कि एनटीए में पुनर्गठन के बाद दस नए पद सृजित किए जाएंगे। परीक्षा सुधारों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज बात करते हुए कहा कि एनटीए 2025 से उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए केवल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, भर्ती परीक्षा नहीं।
होगा एनटीए का पुनर्गठन
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज संसद में कहा कि उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस बात पर बातचीत चल रही है कि नीट-यूजी को पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाए या ऑनलाइन। सरकार निकट भविष्य में कंप्यूटर एडॉप्टिव टेस्ट, टेक-ड्रिवेन टेस्ट परीक्षाओं की ओर बढ़ने पर विचार कर रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 2025 में एनटीए का पुनर्गठन किया जाएगा, 10 नए पद सृजित किए जाएंगे।
पेपर लीक की बात आई थी सामने
इन घोषणाओं से कुछ समय पहले कथित NEET UG पेपर लीक ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया था। इसके बाद सरकार ने तत्कालीन NTA प्रमुख सुबोध कुमार सिंह का तबादला कर दिया। इसके बाद जुलाई में, सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा लेने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। CJI ने कहा कि प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक और अन्य कदाचार को इंगित करने के लिए रिकॉर्ड पर कोई डेटा नहीं था।