ABVP का डंका, अध्यक्ष समेत 3 पद जीते, NSUI को मिली एक सीट

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष समेत चार प्रमुख पदों में से तीन पर शानदार जीत दर्ज की है। आर्यन मान नए DUSU अध्यक्ष चुने गए, जबकि ABVP ने सचिव और संयुक्त सचिव पद भी अपने नाम किए, जो इस वर्ष छात्र राजनीति में उनकी निर्णायक बढ़त को दर्शाता है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) राहुल झांसला के माध्यम से उपाध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रहा, जिन्हें 29,339 मत मिले, लेकिन उसके अन्य उम्मीदवार पीछे रह गए। ये परिणाम इस वर्ष के छात्र चुनावों में ABVP की निर्णायक जीत का संकेत देते हैं। डीयू के 52 कॉलेजों, विभागों और संस्थानों के छात्रों ने गुरुवार को अपने वोट डाले। चुनाव को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएँ ट्रेंड कर रही हैं। परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें एबीवीपी से आर्यन मान, एनएसयूआई से जोसलीन नंदिता चौधरी और एसएफआई-आइसा गठबंधन से अंजलि शामिल हैं। अन्य उम्मीदवार अनुज कुमार, दिव्यांशु सिंह यादव, राहुल कुमार, उमांशी लांबा, योगेश मीणा और अभिषेक कुमार हैं। पिछले साल के चुनावों में, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल करके सात साल बाद वापसी की थी।
आरएसएस समर्थित एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सचिव पद हासिल किए थे। एनएसयूआई के रौनक खत्री ने एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराकर अध्यक्ष पद जीता। 2017 के बाद से यह एनएसयूआई की अध्यक्ष पद पर पहली जीत थी, जब रॉकी तुसीद चुने गए थे।
