दिल्ली छात्रसंघ चुनाव रिजल्ट के रुझान में NSUI को झटका, सिर्फ एक सीट पर आगे, ABVP की बल्ले-बल्ले

दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को बड़ी जीत मिल सकती है. 6 राउंड की काउंटिंग में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के उम्मीदवार आर्यन मान आगे चल रहे हैं. साढ़े 11 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन को 8248 वोट मिले. वहीं एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को 3814 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई राहुल झांसल आगे हैं. राहुल को 8317 वोट मिले. वहीं एबीवीपी के उम्मीदवार गोविंद तंवर को 6019 वोट मिले.
सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी को बढ़त मिलता दिख रहा है. सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी 6636 वोट और एनएसयूआई के कबीर को 4719 वोट मिलता दिख रहा है. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की दीपिका झा को 5936 वोट मिलता दिख रहा है. एनएसयूआई के लवकुश भड़ाना को 4759 वोट मिलता दिख रहा है.
