NSA अजीत डोवल का बड़ा बयान, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं, विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई’

NSA अजीत डोवल का बड़ा बयान, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं, विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई’

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवल का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। NSA डोवल ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। डोवल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने जानबूझकर झूठी खबर फैलाई और किसी के पास भारत के नुकसान की एक भी फोटो नहीं है। NSA अजीत डोवल ने IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट लगे

अजीत डोवल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। सिंदूर का ज़िक्र यहां किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया। ये सीमावर्ती इलाक़ों में नहीं थे। हमसे कोई भी निशाना चूका नहीं। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा। यह उस बिंदु तक सटीक था जहां हमें पता था कि कौन कहां है। पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट लगे।”

विदेशी मीडिया पर भड़के NSA डोवल

अजीत डोवल ने कहा- “विदेशी मीडिया में बहुत कुछ कहा गया। पाकिस्तान ने ये किया, वो किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए। आज का दौर सैटेलाइट का है, आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की तरफ हुआ कोई नुकसान दिखाई दे। उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स ने…लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाईअड्डे दिखाई दे रहे थे।”

 

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की आलोचना करते हुए कहा- “विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा और ऐसा किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान पहुंचा हो, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो। उन्होंने ये बातें लिखीं और प्रसारित कीं। तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाई दिए, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, या चकलाला हो। मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर प्रसारित किया। हम ऐसा करने में (पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने में) सक्षम हैं।”

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *