अब नहीं करना होगा इंतजार… सिर्फ 15 मिनट में आएगी कोरोना की रिपोर्ट, टेस्ट की कीमत भी रहेगी कम
कोरोना संक्रमण का जल्द पता लगाने के लिए अगले तीन-चार दिनों में मेरठ सहित कई शहरों में एंटीजन टेस्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें 15 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी। इस टेस्ट की कीमत 450 तय की गई है। यह किट खासकर मेरठ सहित अन्य हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में भी भेजी जाएंगी। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की पहल पर एनसीआर में कार्ययोजना बनाई जा रही है। यह बातें बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहीं।
उत्तर प्रदेश व हरियाणा के एनसीआर के जिलों के अधिकारियों व दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि उनके जिलों में कितने अस्पताल हैं, उनमें कितने बेड हैं, कितने खाली हैं आदि बिंदुओं पर अपनी आख्या शुक्रवार दोपहर तक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को भेजें। अभियान चलाकर टेस्टिंग बढ़ाएं। कोरोना पॉजिटिव केसों में मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों को आइसोलेट कराएं। मृत्यु दर के कारणों को जानते हुए उसे कम करने की रणनीति बनाएं।
उन्होंने आईसीएमआर के निदेशक को निर्देशित किया कि वह एनसीआर क्षेत्र के जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें किट उपलब्ध कराएं। राज्यों से प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित कराए। वहीं, कोरोना की जांच के लिए मरीज को अपनी आईडी की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा। विशेषकर प्राईवेट लैब में यह जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें: मुझे कोरोना है… कोई भी छूना मत, बेबस नजर आए पुलिस अफसर, जमकर ड्रामा, देखें तस्वीरें