अब तीन घंटे खुलेगे बिलो की वसूली के लिये बिजली विभाग के काउंटर
सहारनपुर/नकुड [इंद्रेश त्यागी]। अब बिजली विभाग ने भी बकाया बिलो की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग के उपखंड कार्यालयों में सुबह छः बजे से नौ बजे तक बिजली बिल जमा होंगे।
इस आशय की जानकारी देते हें विद्युत वितरण खंड-दो के अधिक्षण अभियंता पीके सिंह ने बताया कि सुबह छः से नौ बजे तक ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड कार्यालयों पर केश कांउटर खोलने का निर्णय लिया गया है। ताकि बकाया बिल जमा कराने के इच्छुक उपभोक्ता अपने बिल जमा करा सके। उन्होने बताया कि होटस्पोट कें अंतर्गत आने वाले उपखंड कार्यालयों पर केश कांउटर नंही खोले जायेगे।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने बिल जमा करने के लिये डिजिटल प्लेटफोर्म का उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि उपभोक्ता डिजिटली जमा करके केश काउंटर जाने के चक्कर से बच सकते है। उधर कई उपभोक्ता नकुड में बिजली की आपूर्ति कम होने तथा बार-बार आपूर्ति में घंटो के कट लगाये जाने की शिकायत भी कर रहे है। उनका कहना है कि भीषण गर्मी व लाकडाउन के बाद भी आपूर्ति में कटोती होने से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।