अब जैन समाज के शमशान में भी होगा कोरोना से मृत लोगों का संस्कार

  • जैन समाज ने नगर निगम को दी कोरोना शवों के अंतिम संस्कार की अनुमति
  • मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ने जताया जैन समाज का आभार

सहारनपुर [24CN] । कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार अब जैन समाज के शमशान में भी किया जा सकेगा। जैन समाज ने नगर निगम को अपने जैन शमशान में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की स्वीकृति दे दी है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने इसके लिए जैन समाज का आभार जताया है। उधर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा है कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सभी का कर्तव्य है कि मानव सेवा के लिए आगे आएं।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने जैन समाज के अध्यक्ष रोजश जैन व अन्य जिम्मेदार लोगों से अनुरोध किया था कि जैन समाज के कलसिया रोड स्थित शमशान में भी कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी जाए। नगरायुक्त व नगर स्वास्थय अधिकारी का कहना था कि बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों को देखते हुए शहर के शमशानों में अंतिम संस्कार में काफी दिक्कते आ रही है। यदि जैन समाज भी अपने शमशान में कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की अनुमति देता है तो यह मानवीय दृष्टि से एक बड़ा कदम होगा। अंतत: जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने अपने समाज के लोगों से विचार विमर्श कर यह स्वीकृति दे दी। पार्षद मनोज जैन का भी इसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जैन समाज का आभार जताते हुए कहा कि जैन समाज ने एक बार फिर करुणा और उदारता का परिचय दिया है, इस निर्णय के लिए उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा ये संकट सम्पूर्ण मानव जाति पर है, आपदा की इस घड़ी में हम सभी का कर्तव्य है कि मानव सेवा के लिए आगे आएं और एक दूसरे का जितना भी बन पडेघ् सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्थाओं तक सीमित नहीं रहा जा सकता, मुसीबत के ऐसे दौर में सभी सामाजिक संस्थाओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों को सेवा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि जैन समाज के शमशान पर कोरोना से मृत व्यक्ति का जो भी अंतिम संस्कार करना चाहे वह कोविड नियमों के तहत करा सकता है, जैन समाज वहां सब व्यवस्थाएं करायेगा और चौबीस घंटे सेवा के लिए शमशान में आदमी भी तैनात करेगा।


विडियों समाचार