अब काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे मिलकर्मी

अब काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे मिलकर्मी
  • सहारनपुर के नानौता में चीनी मिल प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देते मिल कर्मचारी।

नानौता। सहकारी चीनी मिल एवं आसवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमसिंह तथा महामंत्री कृष्ण कुमार आदि पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन मिल के प्रधान प्रबंधक अंकित कुमार को सौंपकर समाधान की मांग की है।

बुधवार को उ.प्र. सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन प्रधान प्रबंधक को सौंपते हुए कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महँगाई भत्ता तुरंत दिए जाने, चीनी मिलों में 35 वर्षों से कार्यरत तथा दैनिक वेतनभोगी न्यूनतम वेतन प्राप्त कर्मचारियों का उत्पीडऩ बंद किए जाने तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पद के समान वेतन प्रदान किए जाने की मांग की गई।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि शासन स्तर से इन मांगों पर निर्णय नहीं लिया जाता है तो 30 अक्टूबर से समस्त कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। तत्पश्चात 7 नवंबर को गन्ना मंत्री के निवास तक पैदल कूच करने की चेतावनी दी गई। वहीं 8 नवंबर से समस्त चीनी मिलो में टूल डाउन तथा पेन डाउन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान अध्यक्ष हेमसिंह पुंडीर, महामंत्री कृष्णकुमार, आनंद कुमार, सतेंद्र, ओमकार तथा महिपाल सिंह आदि रहे।