देवबंद : अब क्राइम ब्रांच करेगी धर्मांतरण मामले की जांच

देवबंद : अब क्राइम ब्रांच करेगी धर्मांतरण मामले की जांच

 

  • चिकित्सक पर बंगाली महिला ने लगाया था धर्मपरिवर्तन कर शादी रचाने का आरोप
  • बजरंग दल नेता ने डीआईजी को मामले से कराया था अवगत, जेल में बंद है आरोपी चिकित्सक
देवबंद। बंगाली महिला और उसकी नाबालिग बेटी का धर्मांतरण कराने, नाम बदलकर शादी रचाने और सामूहिक दुराचार के मामले की जांच को बदल दिया गया है। डीआईजी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच अब पूरे मामले की जांच करेगी। इसमें आरोपी चिकित्सक जेल में बंद है।
बंगाली महिला की तहरीर पर पुलिस ने नगर में क्लीनिक चलाने वाले गंगोह के मोहल्ला कोटला निवासी डॉ. अहबार हुसैन पर नाम बदलकर शाची रचाने, उसका और उसकी बेटी का धर्मपरिवर्तन कराने तथा साथी डॉ. आरिफ और शहजाद के साथ मिलकर दुराचार करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले को बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने उजागर किया था। 13 जुलाई को पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। इसकी जांच कोतवाली के एसएसआई अजय कुमार कर रहे थे। मंगलवार को सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी क्राइम ब्रांच करेगी।

विडियों समाचार