हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों के घरों पर चस्पा किए नोटिस

हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों के घरों पर चस्पा किए नोटिस
  • पुलिस ने मिरगपुर गांव में मार्च माह में हुए विवाद के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी है। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों के घरों पर धारा ८२ सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा किए हैं।

देवबंद [24CN] :  मंगलौर पुलिस चैकी प्रभारी शशांक गिरि ने बताया कि मार्च माह में मिरगपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहे हैं। मिरगपुर गांव निवासी सुरेश, ठाठ सिंह, मंजीत और रोहित कुमार के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुए, लेकिन वह घऱ से फरार मिले। गिरि के मुताबिक न्यायालय एसीजेएम के यहां से आरोपियों की कुर्की की कार्रवाई के तहत धारा ८२ तामील कराई गई। जिसके नोटिस आरोपियों के घरों पर चस्पा किए गए। यदि निर्धारित समय में आरोपी पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ कोर्ट से धारा ८३ तामील कराई जाएगी।


विडियों समाचार